Glenn Maxwell, who impressed in Australia's 134-run win over Sri Lanka in the first T20 International in Adelaide on Sunday, has opted for a short break from cricket to deal with some mental health difficulties. Cricket Australia announced Glenn Maxwell's decision to withdraw from the ongoing three-match T20I series against Sri Lanka. Cricket Australia's Bupa Support Team psychologist Dr Michael Lloyd was quoted as saying: Glenn Maxwell has been experiencing some difficulties with regards to his mental health. As a result, he will spend a short time away from the game.
मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के अहम खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं. साइकोलॉजिस्ट माइकल लॉयड ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि मैक्सवेल को अपनी दिमागी स्थिति को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मैक्सवेल ने खुद ही इस बारे में बताया है कि वे क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए मैक्सवेल की जगह अब डीआर्सी शॉर्ट को टीम में शामिल कर लिया गया है।
#GlennMaxwell #AustraliavsSrilanka #Maxwellmentalhealth